कानपुर में टैंकर से टकराई कार, हादसे में ओरैया के रहने वाले चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पेड़ों में पानी डाल रहे टैंकर को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकबरपुर कस्बे में राजमार्ग पर पेड़ों में रोजाना पानी डालने का काम होता है। आज भी टैंकर से पेड़ों को पानी डाला जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने टैंकर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीर मदद के लिए पास पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और कार से बाहर निकालकर चारों लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी जाम भी लग गया था। जांच अधिकारी विनोद पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी मृतक ओरैया जिले के रहने वाले थे।
पूछताछ के बाद पता चला है कि औरैया के तिलक नगर निवासी अजहर अली कार से अपने औरैया के ही रहने वाले राजू, मयंक और अरविंद के साथ औरैया से कानपुर जा रहे थे। हादसे में चारों की मृत्यु हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक तेज रफ्तार के चलते वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और इस वजह से हादसा हुआ होगा। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार है। उसका पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS