बीकेयू के संस्थापक महेंद्र टिकैत की पुण्यतिथि पर BKU में दो फाड़, राजेश चौहान बोले- हम गैर राजनीतिक संघ बनाएंगे

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत (Mahendra Singh Tikait) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर आज BKU में दो फाड़ होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीकेयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान (Rajesh Singh Chauhan) ने ऐलान किया है कि हमने बीकेयू का गैर राजनीतिक संघ (Non Political Union) बनाया है। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और नरेश टिकैत (Naresh Tikait) उनकी बीकेयू में अपने पदों पर रहेंगे, लेकिन किसानों के मसीहा महेंद्र टिकैत को चाहने वाले सब लोग हमारे नए संघ से जुड़ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीकेयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों का आंदोलन सही तरीके से चले, इसके लिए ऐसा संगठन होना चाहिए, जो कि राजनीति से किसी प्रकार का संबंध न रखे। ऐसे में भारतीय किसान संघ से हमने अलग संघ बनाने का फैसला किया है। इस नए संघ का नाम 'भारतीय किसान संघ गैर राजनीतिक' होगा। उन्होंने आगे कहा कि राकेश टिकैत और नरेश टिकैत पहले की तरह बीकेयू के नेता होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों भाई किसान आंदोलन के बाद संगठन किसानों के मुद्दों से भटक गई और राजनीतिक मुद्दों की ओर जाने लगी है। ऐसे में उन्होंने नया बीकेयू संघ बनाने का ऐलान किया है।
Uttar Pradesh | Rakesh Tikait and Naresh Tikait will be the leaders of the Bharatiya Kisan Union (BKU) but we have decided to form a separate union that will be 'Bharatiya Kisan Union Non-political': Rajesh Singh Chauhan, national vice president BKU pic.twitter.com/7aQtiOdf8m
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2022
बता दें कि नरेश टिकैत जहां बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वहीं राकेश टिकैत बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। दोनों टिकैत भाई किसानों के मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं। आज महेंद्र सिंह टिकैत की मुजफ्फरनगर के सिसौली में उनकी पुण्यतिथि आज मनाई जा रही है। उन्होंने ही बीकेयू की स्थापना की थी। ऐसे में पुण्यतिथि पर बीकेयू का दो फाड़ होना एक बड़ी खबर है।
राजेश चौहान बने बीकेयू अराजनैतिक के अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संघ के संरक्षक राजेश चौहान को अध्यक्ष चुना गया है। मांगेराम त्यागी को उपाध्यक्ष और अनिल तालान को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। राजेश चौहान ने बताया कि धर्मेंद्र मलिक इस नए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहेंगे और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी बिन्दु कुमार को सौँपी गई है।
राकेश टिकैत लगातार देते रहे राजनीतिक बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृषि कानून को लेकर जब से आंदोलन शुरू हुआ था, तब से इसके कुछ समय बाद ही राकेश टिकैत ने महज बीजेपी पर ही निशाना साधना शुरू कर दिया था। यहां तक कि पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में जाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया था। ऐसे में आरोप लगते रहे कि राकेश टिकैत किसानों को आंदोलन आवाज नहीं उठा सकते क्योंकि वो राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स भी राकेश टिकैत पर लगातार हमला करते रहे हैं। आज भी उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिस पर भी लोगों ने तीखे प्रहार किए। इस ट्वीट के कुछ समय बाद ही खबर सामने आई कि बीकेयू में दो फाड़ हो गई है। चौहान का कहना है कि हमारा नया संघ किसी राजनीति से जुड़े मुद्दे नहीं उठाएगा बल्कि केवल और केवल किसानों के हित में कार्य करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS