प्रतापगढ़ में प्रेमिका की शादी से गुस्साए सनकी आशिक ने चला दी दूल्हे पर गोली, मारा गया दुल्हन का भाई, जानिये चौंकाने वाली वजह

प्रतापगढ़ में प्रेमिका की शादी से गुस्साए सनकी आशिक ने चला दी दूल्हे पर गोली, मारा गया दुल्हन का भाई, जानिये चौंकाने वाली वजह
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रानीगंज इलाके में सरायखेरखां लोहारतारा गांव में दिल्ली से बारात आई थी। दुल्हन के भाई की हत्या का आरोप गांव के रहने वाले एक युवक पर है। पुलिस ने आरोपी के साथ ही उसके पिता को भी हिरासत में लिया है, वहीं उनके एक साथी की तलाश अभी भी जारी है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक सनकी आशिक ने मंगलवार की रात अपनी प्रेमिका के शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हे पर फायरिंग कर दी। निशाना चूका तो गोली सीधे दूल्हे के पास खड़े दुल्हन के चचेरे भाई को जा लगी। अफरातफरी और चीख-पुकार के बीच घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रानीगंज इलाके में सरायखेरखां लोहारतारा गांव में दिल्ली से बारात आई थी। द्वारचार पूजा के बाद अचानक गोली चली, जो कि सीधे वहां पर मौजूद दुल्हन मिनाक्षी के चचेरे भाई प्रेम सिंह के सिर पर जा लगी। गोली गांव के ही विवेक सिंह ने चलाई थी।

पुलिस शुरू में इसे हर्ष फायरिंग के चलते गैर इरादतन हत्या का मामला माना रही थी, लेकिन प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि यह सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है। फर्क केवल इतना है कि आरोपी मारना तो दूल्हे को चाहता था, लेकिन निशाना चूक जाने से दुल्हन का चचेरा भाई प्रेम सिंह मारा गया। पुलिस के मुताबिक विवेक ने यह वारदात एकतरफा प्रेम में नाकाम रहने पर अंजाम दी। पुलिस ने आरोपी विवेक सिंह और उसके पिता गुलाब सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को विवेक के एक साथी की भी तलाश है।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

इस हत्याकांड के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। प्रेम सिंह की हत्या से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ आ गिरा है। प्रेम सिंह की पत्नी नीलू का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उसके 12 वर्षीय बेटे आर्यन और दस वर्षीय बेटा विशेष बार-बार पूछ रहे हैं कि पापा कब तक अस्पताल से आएंगे। लोग उन्हें संभालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी हालत देखकर खुद के आंसू भी संभालना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।

पीड़ित पक्ष इस गलती पर पछता रहा

पुलिस का कहना है कि विवेक ने युवती को कई बार धमकी दी थी कि अगर उसने किसी और से शादी की तो वह मंडप में पहुंचकर दूल्हे की हत्या कर देगा। आरोपी कई बार परिवार के अन्य सदस्यों को भी धमकी दे चुका था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पीड़ित परिवार को मलाल है कि अगर उन्होंने पहले ही विवेक की धमकियों के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया होता तो आज उन्हें यह दुख नहीं झेलना पड़ता।

Tags

Next Story