साइकिल सवार साधु को पुलिस ने चेकिंग के लिए कमरे में ले जाकर किया नंगा, फिर जो हुआ...

यूपी(UP) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में चेकिंग के नाम पर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि चेकिंग के लिए साइकिल सवार साधु को पुलिस ने रोक लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी साधु को एक कमरे में ले और उन्हें नंगा किया गया। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद एसएसपी(SSP) ने चौकी इंजार्च पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सिकंदराबाद सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार, ककोड के कमालपुर गांव के मंदिर के पुजारी किसी काम से शनिवार को शनिवार को सिकंद्राबाद आए थे। सिकंदराबाद से अपनी साइकिल पर सवार होकर दनकौर रोड से वापस गांव लौट रहे थे। जब ये सिकंद्राबाद-ग्रेटर नोएडा सीमा के पास पहुंचे। उसी दौरान वहां दादरी गेट चौकी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने साधु को रोक लिया। उन्होंने बदसलूकी करने का आरोप भी पुलिस पर लगाया है।
आरोप है कि चेकिंग कर रहा दरोगा व सिपाही साधु को एक कमरे में ले गए। साधु का कहना है कि कमरे में उनके सभी कपड़े उतरवा दिए। चेकिंग के नाम पर उन्हें काफी देर तक परेशान किया गया और उसके बाद छोड़ा गया। साधु ने रविवार को मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस के दुवारा किए गए साधु को परेशान का वीडियो बनाया और यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया। जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस हरकत में आई।
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सिकंदराबाद सीओ सुरेश कुमार को जांच सौंपी। सीओ की जांच पर एसएसपी ने चौकी इंजार्च को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए दरोगा के खिलाफ जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS