गोंडा के जिला अस्पताल में महिला नर्स के कपड़े फाड़े, जमकर की मारपीट, सीसीटीवी में पूरी घटना कैद

गोंडा के जिला अस्पताल में उपचाराधीन मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे इन लोगों ने केवल तोड़फोड़ ही नहीं की, बल्कि ड्यूटी पर तैनात महिला नर्स के साथ मारपीट भी की। इस दौरान नर्स के कपड़े भी फाड़ दिए गए। बीच-बचाव करने आए नर्स के पति को भी जमकर पीटा गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला नर्स खुशबू चौधरी ने बताया कि बीती रात उसकी ड्यूटी इमरजेंसी में लगी थी। इस दौरान कुछ लोग आए और अपने मरीज का सही से इलाज न होने का आरोप लगाकर बदतमीजी शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया। आरोप के मुताबिक हमलावर उन्हें पीटते हुए गेट के बाहर तक ले गए। इस दौरान महिला नर्स के पति वहां खाना लेकर पहुंचे तो अपनी पत्नी पर हुए कातिलाना हमला देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया, जिस पर हमलावरों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों को भी बुरी तरह से पीटा गया।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर घनश्याम सिंह का कहना है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों पर कार्रवाई हो, यह हम सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं हैं। ऐसी घटनाओं से डॉक्टरों के भीतर डर का माहौल बनता है। हमारी जिला पुलिस से अपील है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS