UP PET: पहले दिन सॉल्वर गैंग के 23 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

UP PET: पहले दिन सॉल्वर गैंग के 23 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
X
UP PET परीक्षा का आज दूसरा दिन है। परीक्षा के पहले दिन STF ने सॉल्वर गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

UPSSSC द्वारा ली जाने वाली UP PET परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को चार पालियों (Shifts) में आयोजित की जा रही है। आज परीक्षा का दूसरा दिन है। परीक्षा के पहले ही दिन करीब छह लाख अभ्यर्थियों (six lakh candidates) ने परीक्षा छोड़ दी। इसी बीच परीक्षा के पहले दिन STF ने एग्जाम में धांधली करते हुए सॉल्वर गैंग (solver gang) को 23 सदस्यों को पकड़ा है। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार ने 106 केन्द्र व्यवस्थापक, 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 169 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। परीक्षा के पहले दिन यानी कि कल छात्रों को परीक्षा केन्द्रों (exam centers) तक पहुंचने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई। सोशल मीडिया (social media) पर भी इसके वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हुए।

UP PET परीक्षा का कल पहला दिन था। पहले दिन की दोनों पालियों में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। UP PET परीक्षा में सेंध लगाने आए सॉल्वर गैंग को पकड़ने में STF को बड़ी कामयाबी मिली है। पहले दिन परीक्षा में धांधली करते हुए सॉल्वर गैंग के 23 सदस्य के हाथे चढ़े हैं। इनमें प्रयागराज से सॉल्वर गैंग के 3, सीतापुर से 1, जौनपुर से 2, शामली से सबसे ज्यादा 5, अमेठी से 2, उन्नाव से 2, कानपुर से 2, सिद्धार्थ नगर से 1, बिजनौर से 2, वाराणसी से 2 और मेरठ से 1 सॉल्वर गैंग का सदस्य गिरफ्तार किया गया है।

UP PET का आज दूसरा दिन

UP PET परीक्षा का आज यानी 16 अक्टूबर 2022 को दूसरा दिन है। कल की तरह आज भी दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। पहली पाली में सुबह 10 से 12 और दूसरी में दोपहर 3 से 5 तक होगी परीक्षा। इस साल UP PET परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार ने 106 केन्द्र व्यवस्थापक, 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 169 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है।

Tags

Next Story