Kanpur violence: पोस्टर चस्पा होते ही सरेंडर करने लगे पत्थरबाज, नाबालिग समेत दो पहुंचे थाने

उत्तर प्रदेश(Uttar Pardesh) के कानपुर(Kanpur) में हुई हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। सीसीटीवी(CCTV) और वीडियो(Video) फुटेज के आधार पर 40 आरोपियों की तस्वीरें जारी करते हुए चौराहों पर चस्पा की है। साथ ही आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए बेकनगंज थाने के इंस्पेक्टर का मोबाइल नंबर 9454403715 जारी किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन आरोपियों की तस्वीरें जारी की गई है, उनकी जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। हालांकि, अभी तक कानपुर पुलिस हिंसा मामले में 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सरेंडर करने पहुंचा एक आरोपी
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस(Kanpur Commissionerate Police) की तरफ से पत्थरबाज़ों के पोस्टर चस्पा होने के बाद अब उनमें खौफ भी दिखाई देने लगा है। हिंसा में शामिल एक आरोपी सल्लू ने कर्नेलगंज थाने(kernelganj police station) में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस मंगलवार को दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह और दूसरे को जेल भेजेगी। वीडियों में आरोपी पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, हिंसा के बाद से ही योगी सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है।
बता दें कि, बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल शुरू हुआ था। सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ये पहचान कर पकड़ने गई पुलिस पर एक बार फिर से हमला कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ भी लिया था, लेकिन भीड़ ने छुड़ा लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS