छात्र की आंसर की पढ़कर टीचर का चकराया सिर, कई हो गए लोटपोट

उत्तर प्रदेश बोर्ड 2022 (Uttar pradesh exam 2022) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम खत्म हो चुके है। जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने के लिए आंसर शीट जांचने का काम तेजी से चल रहा हैं। कॉपियों की जांच के दौरान टीचर्स के सामने बड़े अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे है कि टीचर उन्हें पढ़कर चौक जाते है तो कुछेक को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाते हैं।
सर जी पास कर दो नहीं तो मेरी शादी नहीं होगी
जौनपुर में मैथ(Math) की कापी जांच रहे टीचर अकबर खान ने बताया कि एक लड़की ने कापी में लिखा, मुझे पास कर दिजिए, मैं बहुत गरीब घर से हूं। अगर दसवीं क्लास में पास नहीं होंगी तो मेरी शादी नहीं होगी। वहीं, एक छ़ात्र ने लिखा कि मां की मौत होने की वजह वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाया। एग्जाम ठीक नहीं गए हैं। गुरुजी मुझे पास करने की कृपा करें। एक न घर की स्थिति ठीक न होने पर गुरुजी से पास की गुहार लगाई। छात्र लिखा, 'फीस न देने पर स्कूल से निकाल दिया गया। प्राईवेट एग्जाम दिया हूं पास कर दीजिए'।
मूल्याकंन कर रहे एक टीचर का कहना है कि एक छात्र ने आंसर शीट पर लिखा कि मास्टर साहब पास कर पैसे में आपको को पेटीएम या फिर गूगल पे (Paytm and Google pay) कर दूंगा। उसने अपना मोबाइल नंबर तक कापी में लिखा है। साथ ही कई कॉपियों में नत्थी किए हुए नोट भी मिल रहे हैं। यहां तक की एक स्टूडेंट ने छह नंबर के प्रश्न पर 60 नंबर देने की मांग की। जब टीचर इस तरह लिखने वाले बच्चों की कॉपियां आती हैं तो हंसी खुद ही आ जाती है। साथ ही दूसरे साथी टीचर भी हंसने लगते हैं। उससे थोड़ा मूड भी फ्रेश हो जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS