ओपी राजभर पर जानलेवा हमले में सुभासपा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, योगी सरकार पर लगाए आरोप

ओपी राजभर पर जानलेवा हमले में सुभासपा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, योगी सरकार पर लगाए आरोप
X
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बीते मंगलवार को गाजीपुर के अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक ब्रह्मभोज में गए थे। आरोप है कि यहां उनके ऊपर जानलेवा हमला है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िये यह रिपोर्ट...

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक जहूराबाद ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर कथित तौर पर हुए जानलेवा हमला मामले में आज गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन (Protest In Ghazipur) हुआ। सूरज पाण्डेय पार्क पर आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान सुभासपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार (Yogi Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग रखी कि यूपी सरकार को न्याय के लिए काम करना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बीते मंगलवार को गाजीपुर के अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक ब्रह्मभोज में गए थे। ओपी राजभर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि यहां कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो हमला करने वाले करीब 15 ग्रामीणों पर केस दर्ज कर लिया था। साथ ही ओपी राजभर समेत 15 पार्टी कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किया गया।

इस पर सुभासपा ने आज गाजीपुर के अशोक पाण्डेय पार्क में विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में सुभासपा के कार्यकर्ता पहुंचे और योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जी के ऊपर हुए हमले पर योगी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हस्तक्षेप करके मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई कराई जाए।

यह है विवाद

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने आरोप लगाया था कि वे गाजीपुर के एक गांव में ब्रह्मभोज के लिए गए थे। लौटते समय ग्रामीणों ने उनको लाठी लेकर घेर लिया। उन पर जानलेवा हमला हुआ है। उधर, पुलिस का कहना था कि ओपी राजभर के वाहन से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई थी। इसके बाद वो ग्रामीण गांव गया और ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी। इस पर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story