Sultanpur Train Accident: सुल्तानपुर में दो ट्रेनें आपस में टकराई, ड्राइवर घायल

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़िया एक ही पटरी पर आमने-सामने आ गई। इस कारण इन दोनों की टक्कर हो गई। इसकी वजह से मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस मालगाड़ी के हादसे में गनीमत यह रही कि इसमें किसी व्यक्ति की जान नहीं गई। इस हादसे में ड्राइवर के घायल होने की जानकारी है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का कार्य किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह हादसा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ है।
ट्रेनों के रूट प्रभावित
इस मालगाड़ी के हादसों की वजह से लखनऊ-वाराणसी-अयोध्या और प्रयागराज का रेलवे रूट बाधित हो गया है। कई ट्रेनों के मार्गो में परिवर्तन किया गया है। साथ ही कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस हादसे के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इन मालगाड़ी के हादसों की वजह से हमें आगे दूसरी गाड़ियों को पकड़ने में भी देरी हो जाएगी।
इस हादसे की होगी जांच
इस रेल हादसे के बारे में अधिकारी अपनी जांच में जुट गए हैं। इसके संबंध में मालगाड़ी के ड्राइवर और स्टेशन मास्टर से पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ-साथ पटरियों का भी निरीक्षण कराया जा रहा है। कहीं पटरियों के टूटने या अन्य कारणों की वजह से तो हादसा नहीं हुआ। इस रेल हादसे में मालगाड़ी के नुकसान की भी जांच की जा रही है। साथ ही, साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये हादसा तकनीकी कमियों के चलते तो नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS