UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने ओपी राजभर पर बोला हमला, बोले- राजनीति को बच्चों का खेल न बनाएं

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि ओपी राजभर (OP Rajbhar) अपने बयानों की वजह से मजाक का विषय बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजभर को इससे बचना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओपी राजभर ने राजनीति को बच्चों का खेल बना दिया है। पहले बयान देते हैं और दूसरे दिन बयान बदल लेते हैं। ऐसे शख्स को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर ने मजाक का विषय बन चुके हैं। अगर राजनीति में रहना चाहते हैं तो अपना मजाक न बनवाएं।
राजभर पर किए तीखे प्रहार
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ओपी राजभर पर तंज कसने के साथ ही उन पर तीखा प्रहार भी किया। मौर्य ने आरोप लगाया कि राजभर ने अखिलेश यादव से बात किए बिना ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (अब राष्ट्रपति) को ही वोट दे दिया था। यह दर्शाता है कि उनमें परिपक्वता नहीं है। ओपी राजभर ने यह सब कुछ किया, जबकि वो जानते थे कि यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण था।
कोई दल नहीं अपनाएगा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि ओपी राजभर ने इच्छा जताई थी कि वो बसपा के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, लेकिन बसपा उन्हें कभी नहीं स्वीकारेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन में ओपी राजभर को चार विधायक मिले, जबकि सपा गठबंधन में छह सीटें मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि ओपी राजभर पिछले कई दिनों से सपा पर आरोप लगा रहे थे ताकि वो दबाव बना सके।
केशव देव मौर्य पर भी साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक सवाल के जवाब में महान दल के नेता केशव देव मौर्य पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि केशव देव मौर्य ने टिकट मिलने पर खुद अपनी पत्नी और बेटे को चुनाव लड़वाया था। इससे उनकी सोच पता चलती है। इन लोगों में वैचारिक शून्यता है। उन्होंने कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है, लेकिन जनता हकीकत जानती है। बता दें कि केशव देव मौर्य ने आरोप लगाया था कि हमारे समाज में लोग टिकट मांगने लायक नहीं हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य से एसटीएफ ने की पूछताछ
समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की। यह पूछताछ धोखाधड़ी मामले में हुई है। एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद के निजी सचिव अरमान खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। अरमान को एसटीएफ ने 21 अप्रैल को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। अरमान पर आरोप है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री रहते हुए उनके कार्यालय में बैठकर नौकरी के नाम पर ठगी का गिरोह चला रहा था। यूपी एसटीएफ ने इसी मामले में पूछताछ के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को तलब किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS