UP MLC Election: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन, सपा नेता ने इस्तीफा देकर कहा- अखिलेश की बुद्धि हो गई भ्रष्ट

UP MLC Election: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन, सपा नेता ने इस्तीफा देकर कहा- अखिलेश की बुद्धि हो गई भ्रष्ट
X
यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना है। बीजेपी से नौ और सपा से चार प्रत्याशियों की जीत तय है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) के लिए कल यानी गुरुवार तक नामांकन (Nomination) करने का अखिरी दिन है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी उम्मीदवार (MLC Candidate) स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने आज दोपहर बाद नामांकन किया। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मौजूद रहे। उधर, प्रयागराज महानगर के उपाध्यक्ष विजय वैश्य ने इस्तीफा दे दिया है और तीखे शब्दों से अखिलेश यादव पर प्रहार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नामांकन पत्र भरने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के उन सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक वरिष्ठ नेता हैं और हमें बहुत खुशी है कि वह सपा में हैं। वह उच्च सदन में किसानों और मजदूरों के मुद्दों को रखेंगे।

विजय वैश्य ने अखिलेश पर किया प्रहार

प्रयागराज महानगर उपाध्यक्ष विजय वैश्य ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को अपना इस्तीफा भेजा है। इस्तीफा में कहा गया है कि प्रयागराज के कुंवर रेमती रमण सिंह (वर्तमान राज्यसभा सदस्य) को सपा से राज्यसभा का टिकट न देना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। कुंवर रेमती रमण सिंह कद्दावर नेता है, लेकिन अखिलेश ने कपिल सिब्बल को राज्यसभा का टिकट तो दे दिया ताकि अगर मामले में फंसे तो सिब्बल उनकी पैरवी कर सके।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति केवल यादव और मुस्लिम वोटों के ईदगिर्द चलती रही है। इस कारण अन्य लोगों को मौका नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता, लोहिया ट्रस्ट और सपा महानगर उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है।

बता दें कि छह जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना है। बीजेपी ने नौ प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया है, जबकि चार सीटों पर सपा की जीत लगभग तय है आज सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य नामांकन करने वाले हैं। इससे पहले ट्वीट कर उन्होंने सभी को इस बारे में जानकारी दी है।

Tags

Next Story