यूपी में किशोरी को ब्लैकमेल करके तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता की खामोशी के बावजूद ऐसे हुआ खुलासा

यूपी में किशोरी को ब्लैकमेल करके तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता की खामोशी के बावजूद ऐसे हुआ खुलासा
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात टांडा कोतवाली के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक किशोरी को ब्लैकमेल करके युवक तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। बदनामी के डर से युवती चुप रही, जिस कारण युवक ने उसे मारना पीटना भी शुरू कर दिया। हद तब हो गई, जब युवक पीड़िता के परिजनों को भी मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता को जब लगा कि उसके परिवार की जान खतरे में है तो उसने हिम्मत करके आपबीती सुना दी। पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टांडा कोतवाली के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोमनपुर गांव का सुभाष तीन साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। तीन साल पहले वो घर में अकेली थी। तब सुभाष ने घर में आकर जबरन उसकी मांग में सिंदुर भर दिया और फोटो खींच ली।

आरोप के मुताबिक इसके बाद सुभाष यह धमकी देकर किशोरी से दुष्कर्म करने लगा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह मांग भरी उसकी फोटो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा, जिससे उसके परिवार की बदनामी हो जाएगी। पीड़िता इस डर से चुप रही और सुभाष की ज्यादती झेलती रही। हौसला बढ़ने से सुभाष पीड़िता को बुरी तरह मारने पीटने भी लगा।

इस दौरान आरोपी पीड़िता को धमकी देने लगा कि अगर वो उसके हिसाब से नहीं चली तो वो उसके परिवार को खत्म कर देगा। पीड़िता को लगा कि कहीं सुभाष सच में ऐसा न कर दे। इसी बीच आरोपी ने पीड़िता की सिंदुर भरी मांग वाली फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दी। पीड़िता ने हिम्मत करके परिवार को आपबीती सुना दी।

बेटी के साथ हो रहे अपराध को सुनकर परिजनों के पांव तले जमीन निकल गई। इसके बाद पीड़िता को लेकर पुलिस के पास पहुंचे, जहां आरोपी सुभाष के खिलाफ शिकायत दे दी। जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी सुभाष के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने बताया है कि आरोपी ने एक फोटो भी इंटरनेट पर वायरल की है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story