Ghaziabad Suicide: मोबाइल फोन की जिद्द पूरी न होने पर किशोर ने फंदा लगाकर दी जान, मां का रो-रोकर बुरा हाल

दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में सोमवार की रात 18 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान (Suicide) दे दी। परिजनों का कहना है कि वो पिछले काफी समय से मोबाइल दिलाने की मांग कर रहा था और जिद्द पूरी न होने के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, आत्मघाती हमले के पीछे की वजह जानने के बाद पड़ोसियों के साथ-साथ पुलिस (Police) भी सकते में है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गाजियाबाद में शिप्रा सनसिटी की है। यहां सुषमा का अपने पति से अलग हो चुकी है। वो अपने दो बेटों पीयूष और पारस के साथ फ्लैट में रह रही थी। पीयूष नोएडा सेक्टर-60 की निजी कंपनी में जॉब करता है। दूसरे बेटे पारस को कुछ वक्त पहले लकवा हो गया था। इसके बाद से 11वीं की पढ़ाई जारी नहीं कर सका और घर पर ही रहता था।
इंदिरापुरम थाने के इंस्पेक्टर देवपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में मृतक की मां ने बताया कि वो पिछले काफी समय से फोन और बुलेट दिलाने की मांग कर रहा था। उसने समझाया कि इतने पैसे नहीं हैं। इस पर वो जिद्द करने लगा कि उसे फोन तो लेना ही लेना है। जब उन्होंने फोन भी बाद में दिलाने की बात कही तो वो गुस्सा करने लगा।
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि पारस ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंचे तो मां सुषमा ने बताया कि पारस ने कमरा बंद कर रखा था। रात आठ बजे जब दरवाला खुलवाने का प्रयास किया तो भीतर से आवाज नहीं आई। कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने खिड़की से झांकर देखा कि उसका शरीर फंदे पर लटका है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद यही लग रहा है कि पारस ने फोन की जिद्द पूरी न होने के चलते सुसाइड किया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अगर आत्महत्या करने या आत्महत्या को उकसाने से जुड़ा कोई भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
बेटे पारस की मौत के बाद से उसकी मां सुषमा का रो-रोकर बुरा हाल है। वो बुदबुदाती रही कि काश वो उसकी जिद्द पूरी कर देती तो शायद वो जीवित होता। बताया जा रहा है कि छह साल पहले सुषमा के एक और बेटे ने सुसाइड कर लिया था। दो बेटों के चले जाने से सुषमा पूरी तरह टूटी नजर आ रही हैं। वहीं इस पूरी घटना से सोसायटी के तमाम लोग और परेशान हैं कि ऐसा हादसा किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS