गोरखपुर में किशोरी दरिंदगी का शिकार होने से बची, तीन बदमाशों के सामने ऐसे दिखाई बहादुरी

गोरखपुर में किशोरी दरिंदगी का शिकार होने से बची, तीन बदमाशों के सामने ऐसे दिखाई बहादुरी
X
खोराबार क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का अपहरण कर गुलरिहा क्षेत्र के एक मकान में उसे बंद कर दिया था। 14 साल की इस किशोरी के हाथ-पांव बांध दिए गए थे ताकि वह भाग न सके।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक किशोरी दरिंदगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। तीन बदमाशों द्वारा अपहरण करने के बाद किशोरी ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि दो आरोपी अब पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस अब उनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक तीन बदमाशों ने खोराबार क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का अपहरण कर गुलरिहा क्षेत्र के एक मकान में उसे बंद कर दिया था। 14 साल की इस किशोरी के हाथ-पांव बांध दिए गए थे ताकि वह भाग न सके। साथ ही उसके मुंह में भी कपड़ा ठूंस दिया गया था ताकि चिल्ला न सके।

इन सबके बावजूद किशोरी ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह खुद को मुक्त कराकर वहां से भाग निकली। इसके बाद पिता को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी। पिता ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद उक्त मकान पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों का नाम मकान मालिक विपिन और मुकेश बताया गया है।

पुलिस का कहना है कि अगर किशोरी ने बहादुरी नहीं दिखाई होती तो बदमाश किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। उसका नाम ओम बताया गया है।

Tags

Next Story