सीतापुर में भूत-प्रेत का साया बताकर किशोरी को मजार पर रोका, फिर रोजाना चलने लगा हैवानियत का खेल, जानिये तांत्रिक के चंगुल से कैसे निकली पीड़िता

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक तांत्रिक ने किशोरी पर भूत-प्रेत का साया बताकर उसे शारीरिक यातनाएं दीं। लड़की को न केवल लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा गया, बल्कि उसके शरीर को अगरबत्तियों से जगह-जगह दागा गया। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया तो और शारीरिक जांच के बाद और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम इश्तियाक बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महोली कोतवाली के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की 14 जून को मिश्रिख में अपनी मौसी-मौसा के घर गई थी। अगले ही दिन उसके पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उसका मौसेरा भाई और भाभी साहबगंज में मजार पर ले गए। आरोप है कि यहां पर तांत्रिक इश्तियाक ने किशोरी पर 11 भूतों का साया बताकर उसे इलाज कराने के नाम पर रोक लिया। तांत्रिक ने कहा कि दस दिन तक मजार पर रोककर पूजा करनी होगी, जिससे लड़की सभी 11 भूतों के साये से मुक्त हो जाएगी। उसकी बातों में आकर किशोरी को वहीं छोड़ दिया गया।
फिर शुरू हुआ हैवानियत का खेल
किशोरी को मजार पर रोकने के बाद तांत्रिक ने उसके साथ हैवानियत करनी शुरू कर दी। कभी किशोरी के शरीर को अगरबत्तियों से दागा जाने लगा तो कभी उसकी लाठी और बेल्ट से पिटाई की जाती। छह दिन तक उसे असहनीय शारीरिक यातनाएं दी गईं। यहां तक कि उसके निजी अंगों पर भी अगरबत्ती से गोदे जाने के निशान मिले हैं।
ऐसे छूटी तांत्रिक की कैद से
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता ने जब उसका हालचाल पूछने के लिए फोन किया तो पता चला कि उनकी बेटी साहबगंज मजार पर है। इस पर पिता ने जब कारण पूछा तो सामने से मिला जवाब सुनकर उनके होश उड़ गए। पीड़िता के पिता तुरंत मजार पर गए, जहां बेटी की हालत देखकर उनकी पांव तले जमीन निकल गई। बेहोशी की हालत में बेटी का घर लाने के बाद उन्होंने सोमवार सुबह रामकोट थाने में तांत्रिक इश्तियाक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी तांत्रिक इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि उसने इससे पहले कितने लोगों को निशाना बनाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS