मंदिर निर्माण कार्य में आएगी तेजी, आइए जानिए कब तक तैयार हो जाएगा राम मंदिर

मंदिर निर्माण कार्य में आएगी तेजी, आइए जानिए कब तक तैयार हो जाएगा राम मंदिर
X
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंच गए हैं। उनके साथ मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखेंगे।

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंच गए हैं। उनके साथ मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखेंगे। इस कार्यक्रम के बाद राम मंदिर का निर्माण तेजी से शुरू हो जाएगा। सभी भक्तों की निगाहें अब इसी बात पर टिकी हैं कि राम मंदिर कब बन कर तैयार हो जाएगा, क्योंकि कई साल के इंतिजार के बाद अब राम मंदिर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इसके बावजुद सभी के मन में एक ही सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर वह कब राम मंदिर में जाकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे? कब यह मंदिर बन कर तैयार होगा? ऐसे में आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने राम मंदिर की सीमा तय कर रखी है और 2024 के पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

साढ़े तीन साल में बनाने का लक्ष्य

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने अयोध्या में मंदिर निर्माण का साढ़े तीन साल में हर हाल में बनाने का टारगेट रखा है। ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को काम सौंपा है। हालांकि, ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए 32 महीने के अंदर का वक्त दे रखा है ताकि अगर कुछ थोड़ा बहुत काम रह जाए तो उसे बाकी समय में पूर कर लिया जाए। राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने भूमि पूजन के बाद साढ़े तीन साल का लक्ष्य रखा है। शुरुआती ढेड़ साल में मंदिर का भूमि तल पर निर्माण कार्य को पूरा करने का वक्त तय किया है। इसके बाद अगले दो सालों में ऊपरी दोनों तलों पर निर्माण कार्य को पूरा करने का टारगेट रखा है। इस तरह से साढ़े तीन साल में मंदिर के शिखर तक के काम को पूरा कर लेना है।

Tags

Next Story