बरेली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट, मुफ्ती की इस बात पर था नाराज

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले की जामा मस्जिद (Jama Masjid) को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) देने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आज जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और मुफ्ती खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी (Threat To Kill) देने के पीछे की वजह बताई है। आरोपी का कहना है कि मुफ्ती ने ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में उसे डीजे नहीं बजाने दिया गया। इसी बात से वो नाराज था और उसे सबक सिखाना चाहता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी 7 सितंबर को मिली थी। मस्जिद की दीवार पर जो चिट्ठी चस्पा थी, उसमें मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली मार देने की धमकी लिखी थी। मस्जिद कमेटी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। हालांकि कुछ घंटे बाद ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान किला जामा मस्जिद के रहने वाले 25 वर्षीय मोहम्मद समद के रूप में हुई। किला पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करनी शुरू कर दी। मोहम्मद समद ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए धमकी देने की वजह बताई।
उसने कहा कि वो ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में डीजे बजाना चाहता था, लेकिन मुफ्ती ने इनकार कर दिया। इसी बात से वो नाराज था। उसने तभी सोच लिया था कि वो मुफ्ती को सबक सिखाकर रहेगा। संबंधित पुलिस ने बताया कि जामा मस्जिद पर धमकी वाले पर्च चिपकाने के मामले में मोहम्मद समद को अरेस्ट कर आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के निर्देश पर आरोपी को जेल भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS