सहारनपुर के व्यापारी को मिली धमकी, लिखा- टेलर की तरह तेरी हत्या की जाएगी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सहारनपुर के व्यापारी को मिली धमकी, लिखा- टेलर की तरह तेरी हत्या की जाएगी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
X
सहारनपुर के रामपुर मनिहारन कस्बे के कायस्थान मोहल्ला निवासी व्यापारी राजेश महेश्वरी को चिट्ठी में धमकी दी गई। लिखा है कि उदयपुर के टेलर की तरह तेरी भी हत्या की जाएगी। पढ़े पूरा मामला...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) के एक व्यापारी को धमकी मिली है कि उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल की तरह तेरी हत्या कर दी जाएगी। धमकी का पत्र मिलने के बाद व्यापारी का पूरा परिवार खौफ में है। भाजपा नेता (BJP Leader) समेत तमाम मौजिज लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस (Police) से मामले में तेजी से कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने परिवार को सुरक्षा देने और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहारनपुर के रामपुर मनिहारन कस्बे में में घास मंडी में प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश महेश्वरी की करियाना की दुकान है। इसके सामने राजेश के बेटे आयुष की भी खादी भंडार की दुकान है। आज सुबह जब राजेश महेश्वरी दुकान पहुंचे तो उन्हें धमकी भरी चिट्ठी मिली। इसमें लिखा था, 'उदयपुर में हुई टेलर की तरह तेरी हत्या की जाएगी।' यह सुनते ही राजेश ने आसपास के लोगों से पूछा कि किसी ने इस चिट्ठी को फेंकते देखा तो सभी ने इनकार कर दिया। चिट्टी को पढ़कर लोगों ने सलाह दी कि मामले की शिकायत पुलिस को दी जाए।

धमकाने वाली चिट्ठी मिलने की सूचना पर भाजपा नेता प्रमुख नक्षत्र पवार, चेयरमैन प्रदीप चौधरी और आसपास के प्रतिष्ठित व्यापारी व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस के समक्ष मांग रखी कि राजेश महेश्वरी को सुरक्षा दी जाए और चिट्ठी फेंकने वाले की तेजी से तलाश की जाए। पुलिस ने बताया कि हम सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। जल्द आरोपी पुलिस की सलाखों के पीछे होगा। संबंधित थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी और उनके परिजनों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा।

Tags

Next Story