सीएम योगी का टैटू गुदवाने वाले यामीन को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी बोले- दोबारा मस्जिद में दिखा तो...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का टैटू गुदवाने वाले यामीन (Yogi Fan Yameen) को आज जान से मारने की धमकी मिली है। एटा (Etah) में बकरीद की नमाज (Bakrid Prayer) पढ़कर लौट रहे यामीन को आरोपियों ने धमकी दी कि दोबारा से मस्जिद में मत आना। अगर दोबारा दिखाई दिया तो जान से मार देंगे। यामीन ने दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस (Police) को शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत में रहने वाला यामीन कुछ समय पहले मीडिया की सुर्खियों में आ गया था। यामीन सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा प्रशंसक और उसने अपने सीने पर सीएम योगी का टैटू गदवा रखा है। आज यामीन कस्बे की मस्जिद में बकरीद की नमाज पढ़ने गया था।
यामीन ने बताया कि घर लौटते समय लाला वारसी और उसके भाई शारुख ने मुझे घेर लिया और कहा की तू योगी का बड़ा फैन हो तो दोबारा से मस्जिद में मत दिखाई देना। अगर दोबारा मस्जिद में नजर आया तो जान से मार देंगे। यामीन ने कहा कि यह दोनों दबंग प्रवृत्ति के हैं। उन्होंने कहा कि धमकी मिलने के बाद मैंने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई करेंगे।
कानपुर दंगे के बाद तस्वीरें हुई थीं वायरल
यामीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ का टैटू चार जून को बनवाया था। तीन जून को जब कानपुर हिंसा हुई तो सोशल मीडिया पर यामीन की तस्वीरें वायरल हुई थीं। यामीन का कहना है कि यह पहला मौका है, जब उन्हें रूबरू जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें अपने साथ ही अपने परिवार के सदस्यों की जान पर भी खतरा लग रहा है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वो बिना किसी डर के रह सकें। बता दें कि यामीन ने सीएम योगी की अपने सीने पर तस्वीरें वायरल होने के बाद बीजेपी जॉइन कर ली थी। इस संबंध में जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। हमने कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS