बागपत में तीन बच्चों की गड्डे में डूबने से मौत, यह लापरवाही बनी जानलेवा

उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान यास के असर से हो रही बारिश के बीच सीतापुर के बाद अब बागपत से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां तीन बच्चों की गड्डे में डूबने से मौत हो गई है। बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम पसरा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा बड़ौत क्षेत्र के बिहारीपुर ट्यौढ़ी गांव में हुआ। गांव के तीन बच्चे अक्सर एक गड्डे में भरे पानी में जाकर नहाया करते थे। तीन दिन पहले बारिश होने के कारण इस गड्डे में दलदल बन गई थी। शुक्रवार को तीनों बच्चे नहाने के लिए दोबारा से गड्डे में उतर गए। दलदल होने के चलते वो बाहर नहीं निकल सके और पानी में डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
बच्चों के डूबने की खबर काफी समय बाद ग्रामीणों को लगी तो सब ओर चीख-पुकार मच गई। मृतकों का नाम अनीस, सावन और मनु बताया गया है। तीनों अलग-अलग परिवारों से थे और एक साथ ही खेलते थे। गांव के तीन परिवारों पर टूटे कुदरती कहर से हर घर में मातम पसरा है।
ग्रामीणों ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम बागपत अनुभव सिंह भी मौके पर पहुंचे। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि परिजन इसे दुर्घटना मान रहे हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से अभी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS