कुशीनगर में नाव हादसा: नारायणी नदी में नाव पलटने से दो किशोरी समेत तीन की मौत, मछुआरों ने 7 लोगों को बचाया

कुशीनगर में नाव हादसा: नारायणी नदी में नाव पलटने से दो किशोरी समेत तीन की मौत, मछुआरों ने 7 लोगों को बचाया
X
सालिकपुर चौकी के पास गंडक नदी से नारायणी नदी निकल रही है। नाव पर दस लोग सवार होकर खेतों में काम करने के लिए निकले थे। इस दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) के खड्डा इलाके में बुधवार सुबह नारायणी नदी (Narayani River) में मजदूरों से भरी नाव पलट (Boat Capsized) गई। हादसे में दस लोग नदी में डूबने लगे। इस दौरान सात लोगों (Rescued Seven People) को बचा लिया गया, जबकि दो किशोरियों और एक महिला की मौत (Death) हो गई है। हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुशीनगर जिलाधिकारी एस राजलिंगम (Kushinagar DM S Rajalingam) ने पीड़ित परिवारों (Victims Families) को उचित मुआवजा राशि (Compensation) देने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सालिकपुर चौकी के पास गंडक नदी से नारायणी नदी निकल रही है। नाव पर दस लोग सवार होकर खेतों में काम करने के लिए निकले थे। इस दौरान नाव अनियंत्रित होने लगी। इससे नाव पलट गई, जिससे सभी लोग नदी में डूबने लगे। पास में मौजूद मछुआरे नदी में कूदे और सात लोगों को बचा लिया। हालांकि दो किशोरी और एक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। कुशीनगर जिलाधिकारी एस राजलिंगम और एसपी सचिन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दौरान खड्डा के विधायक विवेकानन्द पांडेय भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।

Tags

Next Story