कुशीनगर में नाव हादसा: नारायणी नदी में नाव पलटने से दो किशोरी समेत तीन की मौत, मछुआरों ने 7 लोगों को बचाया

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) के खड्डा इलाके में बुधवार सुबह नारायणी नदी (Narayani River) में मजदूरों से भरी नाव पलट (Boat Capsized) गई। हादसे में दस लोग नदी में डूबने लगे। इस दौरान सात लोगों (Rescued Seven People) को बचा लिया गया, जबकि दो किशोरियों और एक महिला की मौत (Death) हो गई है। हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुशीनगर जिलाधिकारी एस राजलिंगम (Kushinagar DM S Rajalingam) ने पीड़ित परिवारों (Victims Families) को उचित मुआवजा राशि (Compensation) देने का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सालिकपुर चौकी के पास गंडक नदी से नारायणी नदी निकल रही है। नाव पर दस लोग सवार होकर खेतों में काम करने के लिए निकले थे। इस दौरान नाव अनियंत्रित होने लगी। इससे नाव पलट गई, जिससे सभी लोग नदी में डूबने लगे। पास में मौजूद मछुआरे नदी में कूदे और सात लोगों को बचा लिया। हालांकि दो किशोरी और एक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया।
UP | A boat capsized in Narayani river under Khadda PS area of Kushinagar dist today.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2022
7 people rescued & 3 could not be saved. Further procedure is being followed. Families of the deceased will be given compensation as per the rules: S Rajalingam, Kushinagar District Magistrate pic.twitter.com/vgcXJ54hSq
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। कुशीनगर जिलाधिकारी एस राजलिंगम और एसपी सचिन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दौरान खड्डा के विधायक विवेकानन्द पांडेय भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS