चित्रकूट में टीला ढहने से किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, सीएम योगी ने दिए आदेश

चित्रकूट में टीला ढहने से किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, सीएम योगी ने दिए आदेश
X
चित्रकूट जिला के बसिंधा गांव के ग्रामीण मिट्टी के टीले पर खुदाई करने के लिए पहुंचे थे। इनमें महिलाएं ज्यादा संख्या में थी। अचानक खुदाई करते वक्त मिट्टी का टीला ढह गया और सभी मलबे के नीचे दब गए। एक किशोरी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीमें मौके पर हैं। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं। साथ ही, मृतकों के आश्रितों के लिए दो-दो लाख की मुआवजा राशि घोषित की है।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला के बसिंधा गांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मिट्टी का टीला ढह जाने से एक किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हैं। घायलों को प्रयागराज जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव के कुछ और लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है, जिसके चलते बचाव अभियान जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बसिंधा गांव की एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं मिट्टी के टीले पर खुदाई करने पहुंची थी। ये लोग घरों की पुताई करने के लिए मिट्टी लेने गए थे। अचानक टीला ढह जाने से ये लोग उसके नीचे दब गए। मलबे में से अभी तक पांच लोगों को निकाला गया, जिनमें से नीतू (12) वर्ष, ज्ञान देवी और सुनीता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बच्ची देवी, अनुराधा, संतोषी गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते प्रयागराज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद जिला अधिकारी शेषमणि पांडे और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन

Tags

Next Story