चित्रकूट में टीला ढहने से किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, सीएम योगी ने दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला के बसिंधा गांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मिट्टी का टीला ढह जाने से एक किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हैं। घायलों को प्रयागराज जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव के कुछ और लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है, जिसके चलते बचाव अभियान जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बसिंधा गांव की एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं मिट्टी के टीले पर खुदाई करने पहुंची थी। ये लोग घरों की पुताई करने के लिए मिट्टी लेने गए थे। अचानक टीला ढह जाने से ये लोग उसके नीचे दब गए। मलबे में से अभी तक पांच लोगों को निकाला गया, जिनमें से नीतू (12) वर्ष, ज्ञान देवी और सुनीता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बच्ची देवी, अनुराधा, संतोषी गंभीर रूप से घायल हैं।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने चित्रकूट में मिट्टी का टीला धंसने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 19, 2021
मुख्यमंत्री जी ने मृतक आश्रितों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते प्रयागराज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद जिला अधिकारी शेषमणि पांडे और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS