कानपुर में सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की मौत, ठेकेदार की भी हालत बिगड़ी, परिजनों ने काटा बवाल

कानपुर में सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की मौत, ठेकेदार की भी हालत बिगड़ी, परिजनों ने काटा बवाल
X
कानपुर के बर्रा के मालवीय नगर में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस के प्रभाव से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा। पढ़िये पूरा मामला...

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस के प्रभाव से मौत (Death By Poisonous Gas) हो गई है। वहीं इन मजदूरों को बचाने के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे ठेकेदार की भी तबीयत खराब बिगड़ गई। मृतकों के परिजनों ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर बवाल (Ruckus In Kanpur) काटा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के बर्रा के मालवीय नगर में कुशल गुप्ता मकान का निर्माण करा रहे हैं। क्षेत्र में सीवरेज की लाइन नहीं है, लिहाजा मकान में सेप्टिक टैंक बनवा रखा है। उन्होंने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए बाल गोविंद को ठेका दिया था। आज बाल गोविंद तीन मजदूरों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। यहां पहले एक मजदूर को नीचे उतारा गया। जब जवाब नहीं आया तो दूसरा मजदूर सेप्टिक टैंक के भीतर उतर गया। इसके बाद तीसरा मजदूर भी नीचे उतर गया। जब तीनों में से किसी ने जवाब नहीं दिया तो ठेकेदार बाल गोविंद ने स्वयं नीचे उतरने का निर्णय लिया।

बताया जा रहा है कि नीचे उतरते ही बाल गोविंद भी बेहोश होने लगा। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां मूल रूप से बिधनू ढरहरा गांव निवासी 25 वर्षीय शिवा तिवारी पुत्र रामसेवक तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गांव धमना निवासी साला 25 वर्षीय अमित कुमार और बिधनू कठोगर गांव निवासी 22 वर्षीय अंकित पाल को नाजुक हालत के चलते एलएलआर अस्पताल हैलट रेफर कर दिया गया। यहां भी उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने जमकर काटा बवाल

हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा। हादसे की सूचना पाने के बाद एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप की स्थिति है।

Tags

Next Story