शामली में बेरहम टीचर ने बच्चे की तोड़ दी हड्डियां, आरोपी को निलंबित कर दो दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश

उत्तर प्रदेश के शामली में एक प्रधानाध्यापक ने आठवीं क्लास के स्टूडेंट को बुरी तरह पीटकर उसकी हड्डियां तोड़ दीं। आरोप है कि छात्र ने स्कूल पहुंचने में पांच मिनट की देरी कर दी थी। पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी। डीएम जसजीत कौर ने शुरुआती जांच के बाद आरोपी टीचर को निलंबित करके मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी को दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट में स्थित जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज का है। बताया जा रहा है कि यहां पढ़ने वाला आठवीं क्लास का स्टूडेंट देवल की तबीयत पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। इस कारण वो स्कूल नहीं आ पा रहा था। मंगलवार को देवल की तबीयत में सुधार हुआ तो उसके पिता उसे लेकर स्कूल पहुंचे।
UP | A family alleged that the principal of Jai Jawan Jai Kisan Inter College thrashed their child studying in Class 8th. Child has fractures; medical reports also suggest the same. I'm constituting a team of SDM, CO & DRS to probe the matter within 2 days: Shamli DM Jasjit Kaur pic.twitter.com/fq6fHfvSkm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 8, 2022
परिजनों का आरोप है कि देवल को स्कूल पहुंचने में पांच मिनट की देरी हो गई। इस पर प्रधानाध्यापक संजय राणा ने देवल को पीटा और धूप में खड़ा कर दिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो संजय राणा ने उसे माफी देने की बजाय फिर से पीटना शुरू कर दिया। वो दर्द से कराहते हुए नीचे गिर गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने देवल को अस्पताल पहुंचाया। यहां उसके एक्सरे की जांच करके चिकित्सकों ने बताया कि देवल के पांव में फ्रेक्चर है। डॉक्टरों ने प्लास्टर लगा दिया।
इसके बाद परिजनों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलकर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शामली की डीएम जसजीत कौर ने बताया कि इस बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि उसे फ्रेक्चर हुआ है। दो दिन के अंदर मामले की जांच के लिए एसडीएम, सीओ व डीआरएस की टीम गठित कर रही हूं। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने यह भी कहा कि ऐसी 2-3 घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जांच कमेटी इस पर भी गौर करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS