हरदोई में एक ही परिवार के तीन लोगों की पत्थर से कुचल कर बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई में एक ही परिवार के तीन लोगों की पत्थर से कुचल कर बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के तीनों लोगों की सोते समय ईट पत्थर से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। योगी सरकार भले ही अपराध को प्रदेश से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठा रही है, लेकिन अपराधियों के हौंसले फिर भी बुलंद हैं। ताजा मामला हरदोई जिले के टड़ियावां के कुआंमऊ सिमरौली गांव से सामने आया है। यहां पर आज में एक ही परिवार के 3 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के तीनों लोगों की सोते समय ईट पत्थर से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुआंमऊ में एक आश्रम में रहने वाले बाबा, उनके बेटे और कथित शिष्या की ईंट पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी गई। पुलिस को तीनों के शव आश्रम में बने कमरे में पड़े मिले। बताया जा रहा है कि दो दशक सेतीनों लोग यही पर रह रहे थे।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर मौजूद हैं। जिस कमरे में तीनों के शव मिले हैं उसमें फिलहाल किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story