Lucknow Accident : डीसीएम और कार के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत, जानिये दुर्घटना की वजह?

Lucknow Accident : डीसीएम और कार के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत, जानिये दुर्घटना की वजह?
X
उत्तर प्रदेश में होली के बाद से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। आज सोमवार की सुबह भी डीसीएम और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के भी परखच्चे उड़ गए। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार की सुबह डीसीएम और कार के बीच हुई टक्कर (DCM-Car Collision) में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस (Lucknow Police) ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा मलिहाबाद इलाके में सोमवार की सुबह में हुआ। अभी तक पुलिस यह जांच कर रही है कि गलती डीसीएम चालक की होगी या फिर कार चालक की। हादसा इतना भीषण था कि कार के भी परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में होली के बाद से कई सड़क हादसे हो रहे हैं। होली पर उन्नाव जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सड़क हादसे हुए, जिनमें 10 लोगों की मौत हो गई। इसी प्रकार हरदोई में सड़क दुर्घटना में सात लोगों ने जान गंवा दी। इसी तरह लखनऊ रोड पर कार का टायर फट गया, जिससे बाइक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। लखनऊ चुंगी के पास सफारी गाड़ी चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे भिड़ंत डिवाइडर से हो गई। इस हादसे में भी सफारी चालक की मौत हो गई।

Tags

Next Story