मुजफ्फरनगर में होली मनाने जा रहे पुलिसकर्मियों की कार पोल से टकराई, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में होली मनाने जा रहे पांच पुलिसकर्मियों की कार बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया। घायलों में से एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि दो की मौत उपचार के दौरान हो गई। हादसे में घायल दो अन्य पुलिसकर्मियों की हालत भी गंभीर बनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने से पुलिसकर्मी अजय कुमार, प्रदीप, महेंद्र, नरेश और प्रवेश कुमार वैगनआर कार में सवार होकर सोहंजनी पुलिस चौकी के लिए निकले थे ताकि वहां जाकर अपने साथियों के साथ होली खेल सकें। सोहंजनी पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पहले उनकी कार अनियिंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
तेज धमाके की आवाज सुनकर राहगीर घायलों की मदद के लिए दौड़े। इस दौरान किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अजय को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान प्रदीप की भी मौत हो गई और इसके करीब दो घंटे बाद महेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। कांस्टेबल नरेश कुमार और प्रवेश कुमार अभी भी मौत और जिंदगी के बीच झूल रहे हैं।
वैगनआर कार के अनियंत्रित होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इस घटना से मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS