Tokyo Olympic के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बोले- यूपी में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं, सीएम योगी से की यह अपील

Tokyo Olympic के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बोले- यूपी में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं, सीएम योगी से की यह अपील
X
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आज Tokyo Olympic के पदक विजेताओं का सम्मान किया जा रहा है। लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगी।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आज लखनऊ में सम्मानित करेगी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर ढाई बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस बीच गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने यूपी में भी असीम प्रतिभाएं होने की बात कहते हुए सीएम योगी से खास अपील की है।

जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने लखनऊ पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार और सीएम योगी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने खिलाड़ियों का इतना सम्मान किया। नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश के खेलों में और भी ज्यादा अच्छा काम करेंगे और खेलों को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

यूपी सरकार देगी 42 करोड़ की धनराशि

भारत के लिए स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार की ओर से 42 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा को राज्य सरकार की तरफ से दो करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी। रजक पदक विजेता को डेढ़ करोड़ रुपये दिए और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मुख्य कोच को 25 लाख रुपये और अन्य सहयोगी स्टाफ को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉकी टीम में शामिल वाराणसी के ललित कुमार को 25 लाख रुपये की अतिरिक्त इनाम राशि मिलेगी। महिला हॉकी टीम को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Tags

Next Story