Purvanchal Expressway Toll: पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे पर एक मई से चुकाना होगा टोल टैक्‍स, ये रहेंगी दरें

Purvanchal Expressway Toll: पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे पर एक मई से चुकाना होगा टोल टैक्‍स, ये रहेंगी दरें
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 16 नवम्‍बर को इस एक्‍सप्रेस वे का लोकार्पण किया था। अभी तक वाहन चालक मुफ्त में इस एक्सप्रेसवे पर सफर का आनंद ले रहे थे। अब योगी कैबिनेट ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स (Purvanchal Expressway Toll Tax) लगाने का निर्णय लिया गया है। वाहन चालकों को एक मई से टोल टैक्स चुकाना होगा। खास बात है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की टोल दरें भी लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Expressway) की तरह तय की गई है। टोल वसूलने वाली कंपनी 222 करोड़ हर साल यूपी सरकार (UP Government) को भी देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी कैबिनेट की बैठक ने मंगलवार को टोल टैक्स संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 16 नवम्‍बर को इस एक्‍सप्रेस वे का लोकार्पण किया था। अभी तक वाहन चालक मुफ्त में इस एक्सप्रेसवे पर सफर का आनंद ले रहे थे। अब योगी कैबिनेट ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। ऐसे में वाहन चालकों को ज्यादा खर्च करना होगा और लखनऊ एक्सप्रेसवे की तर्ज पर प्रति किलोमीटर 2.15 रुपये की दर से टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण लखनऊ से गाजीपुर तक बना है। लखनऊ से गाजीपुर के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 340 किलोमीटर है। ऐसे में लखनऊ से गाजीपुर जाने के लिए कुल 731 रुपये का टोल टैक्स बनेगा। योगी सरकार टोल वसूली करने के लिए जल्द कंपनी का चयन करेगी और एक मई से टोल वसूली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यह है एक्सप्रेसवे की खासियत

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर निर्माण में 11,216 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस एक्सप्रेसवे को आठ पैकेज में विकसित किया गया है। इस एक्सप्रेसवे में 22 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 बड़े पुल, 114 छोटे पुल बनाए गए हैं। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर 45 वाहन अंडरपास, 139 छोटे वाहन अंडरपास, 87 पैदल अंडरपास और 525 बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण किया गया है।

हादसों में आएगी कमी

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की प्रक्रिया शुरू होते ही सुरक्षा के भी तमाम उपाय सुनिश्चित हो जाएंगे। टोल होने की वजह से दोनों दिशा में चलने वाले वाहनों का संचालन खत्म हो जाएगा, जो कि हादसे की आशंका को खत्म कर देंगे। इसके अलावा यहां एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने, एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ फेंसिंग, और दुर्घटना में प्रत्येक पैकेज में लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त दो-दो एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इसके अलावा 20 पेट्रोलिंग वाहन भी तैनात किए गए हैं।

Tags

Next Story