Purvanchal Expressway पर 1 मई से देना होगा टोल टैक्स, फटाफट जान लीजिए दरें

Purvanchal Expressway पर 1 मई से देना होगा टोल टैक्स, फटाफट जान लीजिए दरें
X
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई से टोल कलेक्शन का कार्य शुरू हो जाएगा। लखनऊ से गाजीपुर तक दो मैन समेत कुल 13 टोल टैक्स पड़ेंगे। साथ ही एक्सप्रेस—वे पर बीच में एंट्री/एग्जिट प्वाइंट पर 11 छोटे टोल प्लाजा होंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर एक मई से टोल टैक्स वसूलने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ(UP CM Yogi adityanath) सरकार का ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। यूपी सरकार की तरफ से एक मई से टोल टैक्स लगाने का फैसला लिया गया हैं। यूपीडा की तरफ से 340 किलोमीटर लंबे लखनऊ से गाजीपुर के बीच वसूली के कुल 13 प्वाइंट पर टोल लगाए हैं। एक्सप्रेस-वे पर बीच से भी सफर करने पर वालों को भी टोल टैक्स देना होगा।

ये हैं टोल टैक्स की दरें

'लखनऊ से गाजीपुर' के बीच विभिन्न वाहनों के लिए साल 2022-23 के लिए टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गई हैं। जिसमें कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये, हल्के कर्मिशयल वाहन, हल्के मालवाहक वाहन, मिनी बसों के लिए 1065 रूपये, ट्रक के लिए 2145 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन, बहुधुरीय वाहन के लिए 3285 रूपये और ओवर साइज्ड व्हीकल के लिए 4185 रूपये का टोल का निर्धारण किया है।

यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन के लिए टोल कलेक्शन कर्मी, 6 एंबुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराने के लिए पहले ही शासन को लिखा जा चुका है। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है। रोजगार के साथ-साथ जरुरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा भी मिलेगी।

Tags

Next Story