प्रयागराज में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगी 2 लाख महिलाएं, 1000 करोड़ रुपये होंगे बैंक खातों में ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Election) से पहले पीएम लगातार दौरा कर रहे हैं। अब मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) प्रयागराज (Prayagraj) का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। साथ ही 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे। इसकी जानकारी पीएमओ ने दी। यहां पीएम मोदी 'मातृशक्ति सम्मान समारोह' में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुातबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रयागराज जाने वाले हैं। ये क्रार्यक्रम दोपहर लगभग 1 बजे होगा, जिसमें 2 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने, विशेष रूप से जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री के विजन के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
वहीं पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे, जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्य लाभान्वित होंगी। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत ये पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट-सखियों को प्रोत्साहित करेंगे। पीएम 20,000 महिलाओं के खाते में पहले महीने के वजीफे के रूप में 4000 रुपये ट्रांसफर करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS