ट्रैक्टर रैली हिंसा में आरएलडी नेता वीरपाल समेत 9 को मिला नोटिस, खाप चौधरी ने कहा- मैं तो गया ही नहीं दिल्ली...

ट्रैक्टर रैली हिंसा में आरएलडी नेता वीरपाल समेत 9 को मिला नोटिस, खाप चौधरी ने कहा- मैं तो गया ही नहीं दिल्ली...
X
केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बागपत में खाप चौधरी के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन चला था। 50 दिन चले इस आंदोलन के दौरान यहां के किसान नेताओं ने भी दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का समर्थन किया था। दिल्ली पुलिस की ओर से नोटिस मिलने के बाद किसान नेता खासे आक्रोशित हैं। पेश है ये रिपोर्ट...

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा मामले में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के पूर्व विधायक वीरपाल राठी (Virpal Rathi) और खाप थाम्बा के चौधरी बृजपाल सिंह समेत नौ लोगों को नोटिस भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से मिले नोटिस के बाद इनमें रोष व्याप्त है। खाप थाम्बा ने तो पुलिस की इस कार्रवाई के लिए महापंचायत करने का निर्णय ले लिया है। उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस जानबूझकर उन्हें इस मामले में फंसाना चाहती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खाप चौधरी के नेतृत्व में बागपत में 50 दिन तक किसानों का आंदोलन चला था। केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में जब 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया हुआ तो इसमें हिस्सा लेने के लिए बागपत से भी भारी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पुलिस उन लोगों को चिह्नित करके गिरफ्तारियां कर रही है, जो ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा में शामिल रहे। साथ ही, दिल्ली पुलिस की ओर से नोटिस भी भेजे जा रहे हैं।

इसी कड़ी में बागपत में भी नौ लोगों को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला है, जिसमें उन्हें बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली बुलाया गया है। जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उनमें रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी और खाप थाम्बा के चौधरी बृजपाल सिंह भी शामिल हैं। नोटिस मिलने के बाद से इनमें रोष व्याप्त है। खाप थाम्बा ने तो बाकायदा महापंचायत बुलाने की तैयारी कर ली है ताकि वहां फैसला लिया जा सके कि इस मामले में क्या करना है।

इस बीच खाप थाम्पा के चौधरी बृजपाल सिंह ने मीडिया से कहा, 'मैं ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने दिल्ली नहीं गया था, लेकिन फिर भी मुझे नोटिस भेजा गया। यह एक तरह की साजिश है। मेरा दिल्ली हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है।'

Tags

Next Story