यूपी के हरदोई में ट्रैक्टर-ट्राली नदी में पलटी, 7 किसान लापता, 13 को बचाया-वीडियो

यूपी के हरदोई में ट्रैक्टर-ट्राली नदी में पलटी, 7 किसान लापता, 13 को बचाया-वीडियो
X
हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 20 किसान सवार होकर जा रहे थे। गर्रा पुल के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया निकल गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली नदी में पलट गई।

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पाली क्षेत्र में किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुल से पलटकर नदी (Tractor Trolley Overturned In River) में गिर गई। आसपास के लोगों ने 13 किसानों को बचा लिया, जबकि सात अभी भी लापता (Seven Farmers Missing) हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी रेस्क्यू टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य (Rescue Operation) शुरू करा दिया। हादसे की वजह ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया निकलना बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 20 किसान सवार होकर जा रहे थे। गर्रा पुल के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया निकल गया। इससे ट्रैक्टर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पुल से सीधे नदी में पलट गई। हादसा होते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत नदी में गिरे किसानों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही डीएम अविनाश कुमार, एसपी राजेश द्विवेदी, एडीएम वंदना त्रिवेदी, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह और सीओ शाहाबाद मौके पर पहुंच गए। साथ ही रेस्क्यू टीमें भी बुला ली गईं। अभी तक सात किसान लापता हैं। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि यह सभी किसान निजामपुर पुलिस पर खीरे बचने के लिए गए थे। ट्रैक्टर चालक मुकेश, रिंकू, मझिले, रवि, अमित, नन्हेलाल और मुकेश पुत्र रामभरोसे की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्राली निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। नाव और गोताखोरों की मदद से किसानों की तलाश की जा रही है। साथ ही, बाहर निकाले गए घायल किसानों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।

Tags

Next Story