Kalyan Singh को आज दी जा रही श्रद्धांजलि, बसपा नेता पहुंचे, सपा संरक्षक मुलायम सिंह के आने का इंतजार

Kalyan Singh को आज दी जा रही श्रद्धांजलि, बसपा नेता पहुंचे, सपा संरक्षक मुलायम सिंह के आने का इंतजार
X
यूपी बीजेपी की ओर से प्रदेश के 1918 मंडलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजलि सभा में किसी भी दल के नेता को पहुंचने में असहजता न हो, इसके लिए बीजेपी के चिह्न को कार्यक्रम से दूर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को श्रद्धांजलि देने के लिए आज यूपी बीजेपी (UP BJP) की ओर से प्रदेश के 1918 मंडलों में श्रद्धांजलि सभा (Tribute Meeting) का आयोजन किया गया है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी गोमतीनगर विस्तार स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है, जहां कुछ देर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी पहुंचने वाले हैं। बसपा नेता ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर कल्याण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। हालांकि सपा नेताओं के भी पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में आने का निमंत्रण खुद जाकर दिया था। सतीश चंद्र ने श्रद्धांजलि सभा पहुंचकर कल्याण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि कल्याण जी सभी को साथ लेकर चलने वाले थे। बाबू जी ने हमेशा राजनीतिक दलों से ऊपर उठ कर काम किया है। पार्टी की तरफ से कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। उन्होंने आज लखनऊ में 1700 करोड़ रुपये की 180 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस कार्यक्रम के बाद वे भी कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचेंगे।

इसलिए हो रहा मुलायम सिंह का इंतजार

बता दें कि कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए न पहुंचने पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ ही उनके बेटे अखिलेश यादव को भी आलोचना सहनी पड़ी थी। हालांकि सपा की ओर से स्पष्ट किया गया था कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह के निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर दी थीं।

सपा ने कहा था कि लखनऊ से बाहर होने के कारण अखिलेश यादव कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच सके। बावजूद इसके अखिलेश पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा था और कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि कहीं वोट बैंक की राजनीति ने तो अखिलेश यादव को कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए आने से नहीं रोक दिया। अब बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने स्वयं जाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि सभा में आने का न्यौता दिया था।

कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा मे लगाए गए पोस्टर से भाजपा के चुनाव चिन्ह को दूर रखा गया ताकि दूसरे दलों से श्रद्धांजलि सभा में आने वाले नेताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। श्रद्धांजलि सभा में 40 अन्य छोटे दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लेकर कल्याण सिंह को याद किया।

Tags

Next Story