गोरखपुर में ट्रक ने पिकअप को पीछे से मारी टक्कर, बिहार के 2 मजदूरों की मौत, 7 की हालत गंभीर

गोरखपुर में ट्रक ने पिकअप को पीछे से मारी टक्कर, बिहार के 2 मजदूरों की मौत, 7 की हालत गंभीर
X
रामगढ़ताल में फोरलेन पर रविवार की सुबह साढ़े छह बजे मंझरिया के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। तेज टक्कर से अनियंत्रित होकर पिकअप फोरलेन पर पलट गई।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में तेज रफ्तार ट्रक की पिकअप गाड़ी से जबरदस्त टक्कर (Truck Pickup Collision) हो गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में सात की हालत गंभीर हैं। पुलिस (Gorakhpur Police) ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाले मजदूर यूपी में रहकर काम करते हैं। रविवार की सुबह को पिकअप में सवार होकर काम करने के लिए शामली जा रहे थे। ये सभी मजदूर पिकअप गाड़ी में सवार थे। रामगढ़ताल में फोरलेन पर रविवार की सुबह साढ़े छह बजे मंझरिया के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। तेज टक्कर से अनियंत्रित होकर पिकअप फोरलेन पर पलट गई। इससे पिकअप सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। यहां बिहार के मोतिहारी के आदापुर निवासी अरुण पासवान और कृष्णा शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। आदापुर निवासी किलोचन शाह, बृजेश, सुधीर साहनी, अनिल शाह, भरत पांडेय, दीपक कुमार और राजा शाह गंभीर रुप से घायल हैं। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश चल रही है।

उधर, गीडा क्षेत्र में भी आज सुबह हादसा हुआ। फोरलेन पर सुबह करीब चार बजे हुए इस हादसे में ट्रक की चपेट में आने से रिसार्ट मैनेजर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सहजनवा के खरैला निवासी 35 वर्षीय भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वे गुलरिहा स्थित एक रिसार्ट में मैनेजर थे और नाइट ड्यूटी करने के बाद बाइक से सुबह घर लौट रहे थे। पुलिस ने उनका शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story