सुहागरात पर पति को चाकू से घायल कर दो लाख की लूट मामले में ट्विस्ट, 'लुटेरी दुल्हन' ने बताई वारदात की चौंकाने वाली वजह

सुहागरात पर पति को चाकू से घायल कर दो लाख की लूट मामले में ट्विस्ट, लुटेरी दुल्हन ने बताई वारदात की चौंकाने वाली वजह
X
यूपी के बिजनौर में एक दुल्हन सुहागरात पर पति को चाकू से घायल कर घर से दो लाख के आभूषण और नकदी लूट लूट फरार हो गई। सभी इसे लुटेरी दुल्हनों वाली वारदात से जोड़कर देख रहे थे, जिसमें शादी केवल इसलिए की जाती है ताकि ससुराल में लूटपाट को अंजाम दिया जा सके। मामला जब पुलिस थाने पहुंचा तो नया ही खुलासा हुआ। क्या है इस केस से जुड़ी हकीकत, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गांव कुंडा खुर्द के रहने वाले चंद शेखर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिसे सात फेरे लेकर अपने घर लाया है, वो सुहागरात के दिन न केवल उसके विश्वास को चूर-चूर करेगी, बल्कि उस पर जानलेवा हमले को भी अंजाम दे देगी। सुनने में अटपटा लग सकता है, लेकिन यह हकीकत है कि एक दुल्हन ने सेज पर अपने ही पति पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद करीब दो लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। अगर आप इस मामले को लुटेरी दुल्हन के मामलों से जोड़कर देख रहे हैं तो बता दें कि मामले में थोड़ा टविस्ट है।

यहां दुल्हन ने इस वारदात को केवल इसलिए अंजाम दे दिया, क्योंकि वो इस शादी को करना नहीं चाहती थी। हरिद्वार की रहने वाली इस युवती को किसी और युवक से प्रेम था। उसने घरवालों को बताया कि वह उक्त युवक से ही शादी करेगी, लेकिन परिजनों ने उसकी शादी चंदशेखर से तय कर दी। 15 मार्च को चंद शेखर से शादी करने के बाद वह गांव कुंडा खुर्द स्थित अपनी ससुराल आ गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुहागरात के दिन जैसे ही चंद शेखर कमरे में आया, उसने उसे बातों में लगाया और अचानक चाकू से वार कर दिया। लहूलुहान चंद शेखर बेहोश होकर वहीं गिर गया। इसके बाद उसने घर में रखे आभूषण और नकदी चुरा ली और फरार हो गई। होश में आने के बाद जब चंद शेखर ने परिजनों को पूरी वारदात से अवगत कराया तो उनके पांव तले जमीन निकल गई। तुरंत चंद शेखर की ससुराल में फोन लगाया गया, जिसके बाद वो भी सकते में आ गए।

मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने दोनों पक्षों को बुला लिया। यहां पर दुल्हन ने इस पूरी कहानी का खुलासा किया। परिजन उसे समझाते रहे कि वह ससुराल चली जाए, लेकिन दुल्हन अपनी जिद्द पर अड़ी रही। इसके बाद दोनों पक्ष अलग-अलग रहने पर रजामंद हो गए।

Tags

Next Story