मुरादाबाद में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी घायल, कई वारदातें सुलझने की उम्मीद

मुरादाबाद में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी घायल, कई वारदातें सुलझने की उम्मीद
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन करने का निर्देश दे रखा है। ऐसे में गौतस्कर पशुओं की तस्करी में लग्जरी कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों के साथ कुल पांच गौतस्करों को अरेस्ट किया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गौतस्करी में इस्तेमाल लग्जरी कार के साथ ही हथियारों को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि उन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसपी शैलजा मिश्रा ने बताया कि हमने नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी गाड़ी को आते देखा। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी रुकने की बजाय कार सवार बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं। कार में कुल पांच बदमाश सवार थे। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों से एक बछड़ा बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद खुलासा हो पाएगा कि उन्होंने अब तक कितनी और कहां गौतस्करी की वारदातों को अंजाम दिया है।

सीएम योगी पशु तस्करी के खिलाफ सख्त

उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से गौतस्कर सक्रिय हैं। सीएम योगी ने पिछले दिनों उच्च स्तरीय बैठक करके निर्देश दिए थे कि राज्य में गौतस्करी के मामलों पर पूरी तरह से नकेल कसी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि था कि अन्य राज्यों से होकर अन्य राज्यों तक पहुंचने वाले गौतस्करों पर भी कड़ा अभियान चलाया जाए। सीएम योगी के निर्देश पर राज्य पुलिस गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है।

Tags

Next Story