यूपी में तेज आंधी और बारिश के कहर से दो की मौत, 6 मासूम घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में तेज आंधी और बारिश (Rain) ने जमकर कहर बरपाया है। गुरुवार को तेज आंधी के चलते टीन शेड की एक दीवार गिर गई। इसके नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कलकलवा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने को लिए खेल रहे बच्चे और मेंथा आयल की टंकी पर काम कर रहे लोग एक टिन शेड घर के नीचे छिप गया।
Also Read-बाबरी विध्वंस केस में 7 आरोपियों की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेशी, सभी के बयान होंगे दर्ज
अचानक आंधी और बारिश का कहर तेज हुआ और दीवार बच्चों पर गिर गई। इस हादसे में सभी बच्चे घायल हो गए। सभी को मौके पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दो मासूमों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 6 मासूमों का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही, घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS