Rape And Murder: गाजियाबाद में दो बच्चियों का अपहरण, बड़ी बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर (Modinagar) में गुरुवार रात दो बच्चियों का अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और विभिन्न टीमें गठित करके बच्चियों का सर्च अभियान (Search Operation) शुरू कर दिया। पुलिस ने एक गन्ने के खेत से छोटी बच्ची को बेहोशी हालत में बरामद कर लिया, जबकि कुछ दूरी पर बड़ी बच्ची का शव मिला। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने रेप (Rape) करने के बाद उसकी हत्या (Murder) की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। पीड़ित और आरोपी, अलग-अलग संप्रदाय से है, लिहाजा गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदीनगर इलाके के रोड़ी गांव से गुरुवार की रात छह साल और नौ साल की बच्चियों का अपहरण हो गया था। दो बच्चियों के अपहरण की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज, एसपी देहात ईरज राजा समेत चार थानों की फोर्स गांव में पहुंच गई। करीब पांच घंटे चले सर्च अभियान के बाद छोटी बच्ची को गांव बखरवा के जंगल में गन्ने के खेत में बेहोशी हालत में बरामद कर लिया।
UP |Two minor girls were kidnapped from Rori village of Modinagar, last night. SSP Ghaziabad engaged 4 police stations in search of girls. A girl was recovered alive from a nearby field in the night, while the body of another girl was recovered this morning: Iraj Raza, SP Rural pic.twitter.com/r3KnbUmvtC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2022
हालांकि पुलिस बड़ी बच्ची का सुराग नहीं लगा सकी। पूरी रात चले सर्च अभियान के बाद आज सुबह बच्ची का शव बरामद हुआ। हालत देखकर लग रहा था कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने कपिल नामक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कपिल नशा करने का आदी है।
एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि आरोपी कपिल नशे की हालत में होने की वजह से कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कपिल मृतक बच्ची के गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS