UP Encounter: गाजियाबाद में दो ईनामी बदमाश ढेर, मुरादाबाद में भी लूट का आरोपी घायल

UP Encounter: गाजियाबाद में दो ईनामी बदमाश ढेर, मुरादाबाद में भी लूट का आरोपी घायल
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति रंग ला रही है। इसी कड़ी में गाजियाबाद और मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई हुई है।

Police Encounter In UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में जहां दो ईनामी बदमाश ढेर हुए हैं, वहीं एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। इसके अलावा एक अन्य बदमाश ने सरेंडर कर दिया है। हालांकि गाजियाबाद में दो पुलिसकर्मी भी घायल (Two Policemen Injured) हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद जिले में शनिवार सुबह दो ईनामी बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में बिल्लू दुजाना नामक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बिल्लू पर एक लाख का ईनाम घोषित था। इस मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम एवं प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी। स्वाट टीम प्रभारी और एक आरक्षी गोली लगने से घायल हुए हैं।

वहीं गाजियाबाद में ही 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश राकेश दुजाना भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हुई। इसमें एक आरक्षी भी बदमाश की गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना वेव सिटी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में वांछित चल रहे थे। दोनों पर विभिन्न राज्यों में एक दर्जन से अधिक मामले चल रहे थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुरादाबाद में बदमाश घायल, दूसरे ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी शुक्रवार रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया। बदमाशों का नाम अशोक और अंकित निवासी हुसैनपुर थाना कुंदरकी बताया है।

पुलिस ने बताया कि 22 अप्रैल की रात को पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी सिक्योरिटी गार्ड दुर्गेश धारीवाल से लूट हुई थी। सूचना मिली थी कि बदमाश बाइपास पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव के पास जंगल में बैठे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहित चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें एक लुटेरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके दूसरे साथी ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Tags

Next Story