बाराबंकी में स्कूल के लिए निकलीं दो बहनें संदिग्ध हालात में लापता, सड़क किनारे मिली ड्रेस और साइकिलें, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में आज सुबह घर से स्कूल के लिए निकलीं दो चचेरी बहनें संदिग्ध हालात में लापता (Cousins Missing) हो गईं। दोनों की स्कूल ड्रेस और साइकिलें सड़क के किनारे बरामद हुईं। इसके बाद परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस (Police) ने दोनों छात्राओं को सुराग लगाने के लिए चार टीमों का गठन किया है। साथ ही, जिले के सभी पुलिस थानों को भी अलर्ट (Alert) कर दिया है। एसपी अनुराग वत्स (SP Anurag Vats) भी घटनास्थल कर जायजा लेने पहुंचे। उनका कहना है कि जल्द ही दोनों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेदपुर थाना के अंतर्गत आने वाले कोला गहबड़ी गांव में दो चचेरी बहनें आज सुबह आठ बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं थी। इसके बाद से वो संदिग्ध हालात में लापता हो गई। राहगीरों ने घर से करीब दो किलोमीटर दूर इन दोनों छात्राओं की साइकिलें देखीं। पास नाले से ड्रेस भी बरामद की गई।
मामले की सूचना मिलते ही एसपी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों छात्राओं के साथ उनका भाई भी साइकिल पर स्कूल जाने के लिए निकला था। साइकिल की हवा भराने की बात कहकर पीछे रह गईं, जबकि भाई स्कूल के लिए निकल गया। एसपी का कहना है कि दोनों छात्राएं अपनी मर्जी से कहीं गई हैं या अपहरण हुआ है, दोनों पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हमने चार पुलिस टीमों को गठित किया है। दोनों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS