काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मकान गिरने से 2 की मौत 6 मजदूर घायल, PM ने फोन पर जाना हाल, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मकान गिरने से 2 की मौत 6 मजदूर घायल, PM ने फोन पर जाना हाल, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा
X
जिलाधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का भी निर्देश दिया। है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन (Kashi Vishwanath Corridor) काशी विश्वनाथ गलियारा क्षेत्र में मंगलवार को अचानक एक दो-मंजिला इमारत का हिस्सा गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में यहां के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी हासिल की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है।

दरअसल, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए ललित घाट में गोयनका छात्रावास (Hostel) का अधिग्रहण किया गया है। इसी छात्रावस के जर्जर हिस्से के पास कार्यदासी संस्था के मजदूर सोमवार रात को सोये हुए थे। इसी दौरान मंगलवार तड़के करीब 4 बजे उनके ऊपर दो मंजिला मकान जर्जर हिस्सा गिर गया। अचानक भराभराकर गिरी इमारत के नीचे सो रहे 9 मजदूर उसके मलबे में दब गये। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने जैसे तैसे कर मलबे में दबे लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी अब्दुल मोमिन और अमीनुल मोमिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि इमरान, आरिफ मोमिन, शाहिद अख्तर, सकीउल मोमिन, हाकिम खान और आरिफ मोमिन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया।

पीएम मोदी ने इस मामले में जिलाधिकारी को कॉल किया। जिलाधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का भी निर्देश दिया। है। साथ ही मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुआवजा राशि मंदिर प्रशासन और निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा दिया जाएगा।

Tags

Next Story