Ghaziabad Fire: लोनी में टेंट की दुकान में लगी आग, दम घुटने से दो महिलाओं की मौत

Ghaziabad Fire: लोनी में टेंट की दुकान में लगी आग, दम घुटने से दो महिलाओं की मौत
X
Ghaziabad Fire: दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद जिले के लोनी (Loni) की लाल बाग कॉलोनी में सोमवार सुबह एक टेंट (Tent) की दुकान में आग लग गई। इसमें दो महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

Ghaziabad Fire: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद जिले के लोनी (Loni) की लाल बाग कॉलोनी में सोमवार सुबह एक टेंट (Tent) की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग (Fire) ने भीषण रूप धारण कर लिया और यह आग दुकान के ऊपरी हिस्से में भी फैल गई थी। इसकी जानकारी दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी गई थी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में दो महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोनी बॉर्डर (Loni Border) थाने की लाल बाग कॉलोनी में टेंट व्यवसायी सतीश के घर में सोमवार सुबह तकरीबन 5.30 बजे आग लग गई थी। इसमें दम घुटने से सतीश की मां बरतो देवी और बहन ममता की मौत हो गई। ट्रॉनिका सिटी और साहिबाबाद से फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया है।

Also Read: Bareilly Fire: बरेली में फोम फैक्ट्री में लगी आग, 4 मजदूरों की मौत

चीफ फायर ऑफिसर ने घटना पर क्या बताया

चीफ फायर ऑफिसर (CFO) राहुल कुमार ने बताया कि आग की इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां दो महिलाओं की मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। साथ ही, उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घर के बेसमेंट टेंट बनाने का कार्य किया जाता था।

बता दें कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आने से पहले स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया था। इस दौरान आग की लपटों में घिरे परिवार के 4 से 5 लोगों ने किसी तरह छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि, दो महिलाएं अपनी जान नहीं बचा पाईं।

Tags

Next Story