Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद त्यागी समाज ने की महापंचायत, प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन, पढ़िये मामला

नोएडा सेक्टर 93-बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में त्यागी समाज (Tyagi Samaj) आ गया है। हापुड़ के अछेछा गांव में त्यागी समाज ने प्रदर्शन करके श्रीकांत को रिहा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगया कि श्रीकांत त्यागी को साजिश का शिकार बनाया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हापुड़ के अछेछा गांव में त्यागी समाज की महापंचायत बुलाई गई। महापंचायत में फैसला हुआ कि श्रीकांत त्यागी को साजिश के तहत शिकार बनाया गया है। महिला से बदसलूकी करने पर उसके खिलाफ शिकायत होती, लेकिन उसे लंबे समय तक जेल में रखने के लिए अर्नगल आरोप लगाए जा रहे हैं। महापंचायत के बाद त्यागी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिला कार्यालय में डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा त्यागी समाज ने नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
16 को होगी मामले की सुनवाई
श्रीकांत त्यागी की महिला से बदसलूकी मामले में जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है, जबकि धोखाधड़ी मामले में 16 अगस्त को सुनवाई होगी। नोएडा के श्रीकांत त्यागी को नौ अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। उसे कोर्ट में पेश किया तो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बता दें कि श्रीकांत त्यागी खुद को बीजेपी का नेता बताता था, लेकिन बीेजेपी ने उसे अपना नेता मानने से इनकार कर दिया था।
बीजेपी का कहना था कि श्रीकांत त्यागी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तक नहीं ली। बाद में पुलिस पूछताछ में श्रीकांत त्यागी ने खुलासा किया था कि उसे विधायक स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था। पुलिस इससे पहले ही श्रीकांत त्यागी के अतिक्रमण को जमींदोज करने से पहले ही उसकी लग्जरी गाड़ियों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में जब्त कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS