Umesh Pal Murder: अतीक अहमद और उसके साथियों की मदद के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की गई है। अतीक अहमद और उसके साथियों की मदद करने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। प्रयागराज जिले के तीन थानों के आठ पुलिसकर्मियों पर ये कार्रवाई की गई है। इन पुलिसकर्मियों के तबादले के लिए लखनऊ डीजीपी ऑफिस से आदेश जारी कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी उमेश पाल मर्डर केस के बाद पुलिस की सारी नीतियों और कार्रवाई की जानकारी माफिया अतीक अहमद और उससे संबंधित लोगों तक पहुंचा रहे थे। एक गोपनीय रिपोर्ट के आधार के बाद ये एक्शन किया गया है। प्रयागराज से हटाए गए इन पुलिसकर्मियों को अब ऐसी जगह भेजा गया है जो ज्यादा महत्व की नहीं है।
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी ट्रांसफर की गाज
इस मिलीभगत के आरोप में जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है उनमें करेली, धूमनगंज और पुरामुफ्ती थाना शामिल है। जिसके एक इंस्पेक्टर, तीन दारोगा और चार सिपाही का ट्रांसफर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कर दिया गया है। उमेश पाल हत्याकांड की जांच में लगी एसटीएफ की टीम ने जब कॉल ट्रेस किए तो इन पुलिसकर्मियों के शामिल होने की बात सामने आई। इसी के साथ ही अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।
पांच आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
उमेशपाल मर्डर के कई दिन बित जाने के बाद भी इस मामले में माफिया अतीक अहमद के बेटे समेत पांच आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसी के साथ ही यूपी पुलिस अब तक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी नहीं पकड़ पाई है। यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें लगातार इन आरोपियों की तलाश में कई जगह पर छापेमारी कर रही है। यूपी पुलिस इन आरोपियों की तलाश में नेपाल तक पहुंच चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के शिकंजे से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS