Umesh Pal Murder: उमेश पाल पर सबसे पहली गोली चलाने वाला शूटर उस्मान एनकाउंटर में ढेर, बीजेपी विधायक का बड़ा बयान...

Umesh Pal Murder: उमेश पाल पर सबसे पहली गोली चलाने वाला शूटर उस्मान एनकाउंटर में ढेर, बीजेपी विधायक का बड़ा बयान...
X
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में मुठभेड़ के दौरान अतीक अहमद गिरोह के एक शूटर को मार गिराया। शूटर का नाम उस्मान बताया जा रहा है।

उमेश पाल पर गोली चलाने वाले एक शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में मुठभेड़ के दौरान अतीक अहमद गिरोह के एक शूटर को मार गिराया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए शूटर ने अस्पताल में जाते समय दम तोड़ दिया, जिसकी पहचान विजय उर्फ उस्मान के रूप में हुई है। इस मामले पर भाजपा के एक विधायक शलभमणि त्रिपाठी का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने बोला था ना कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला हत्यारा उस्मान भी मुठभेड़ में ढेर।

इस एनकाउंटर में मारा गया शूटर इस साल 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके सुरक्षा गार्ड पर हमला करने वाले हमलावरों में शामिल था। मुठभेड़ के बाद उसे स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यूपी पुलिस ने पहले उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बाद में इस राशि में बढ़ोतरी करके ढाई लाख रुपये कर दिया था।

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और वर्तमान में गुजरात जेल में बंद है। उमेश पाल की हत्या में शामिल पांच लोगों की गिरफ्तारी या सूचना देने पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम यूपी पुलिस ने रविवार को घोषित किया था।

इस मामले में कुछ दिन पहले भी यूपी पुलिस ने ऐसा ही एक्शन लिया था। यूपी पुलिस ने प्रयागराज के धूमनगंज में शूटर अरबाज को ढेर कर दिया था। इस मुठभेंड के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। उमेश पाल हत्‍याकांड के समय अरबाज ही वारदात शामिल क्रेटा कार को चला रहा था।

Tags

Next Story