Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद रातभर लॉकअप में असद की याद में बैठा रहा, बेटे के जनाजे में नहीं जा पाएगा

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया। इस बात की सूचना अतीक अहमद को मिली, जिसके बाद वह कोर्ट परिसर में ही रोने लगा। बेटे की मौत की सूचना के बाद से ही सदमे में है। गुरुवार को प्रयागराज की एमपीएमएलए अदालत ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है, ताकि उनसे उमेश पाल की हत्या के मामले में सवाल जवाब किए जा सके। पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले में कई पुख्ता सबूत जुटाए हैं। दोनों भाईयों को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद सही से सो भी नहीं पाया। उसने पूरी रात लॉकअप में बैठकर ही गुजार दी।
अतीक अहमद बेटे के जनाजे में नहीं हो पाएगा शामिल
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया है। आज उनके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अतीक अहमद अपने बेटे असद के जनाजे में जाना चाहता था, लेकिन कानूनी प्रकिया के चलते उसको अनुमति नहीं मिल पाई। आज असद के शव को उसके नाना हारून और उसके मौसा डॉक्टर उस्मान असद के शव को झांसी से प्रयागराज लाएंगे और सुपुर्द-ए-खाक करेंगे।
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम का परिवार पहले ही मना कर चुके हैं कि वह गुलाम के शव को नहीं लेंगे और ना ही उसका चेहरा देखेंगे। अगर गुलाम का शव उसके परिजन नहीं लेंगे तो ऐसे में पुलिस खुद उसका अंतिम संस्कार कर सकती है। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अगर तीन दिन तक गुलाम के शव को उसके परिजन पोस्टमार्टम हाउस से लेकर नहीं जाते हैं तो पुलिस सरकारी खर्च पर उसका अंतिम संस्कार कराएगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS