Umesh Pal Murder Case: शूटर मोहम्मद गुलाम पर गरजा 'बाबा का बुलडोजर', 5 लाख के इनामी बदमाश का घर जमींदोज

इलाहाबाद में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है। यूपी पुलिस ने मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए अब तक दो बदमाशों का एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया है। जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। उत्तर प्रदेश प्रशासन लगातार मुख्य आरोपी अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में आज सोमवार को यूपी प्रशासन ने फरार बदमाश मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर चलवा दिया है। गुलाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा है। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हुए उमेश पाल हत्याकांड सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद विधानसभा में कहा था कि आरोपियों को मिट्टी में मिला दूंगा। उसके बाद से ही लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में अतीक अहमद के एक करीबी के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। आज फिर से आरोपियों के खिलाफ योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के भाई, उनके बेटे, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस वारदात के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन और एक बेटा फरार हो गया है। यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम उसकी तलाश करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है, जबकि वारदात में शामिल दूसरे अपराधियों पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने की 24 तारीख को बदमाशों ने उमेश पाल को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया था। इस हमले में उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो जवानों की मौत हो गई थी। वहीं, सूत्रों की मानें तो उमेश को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। इसी के कारण से उसे सुरक्षा भी दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS