Umesh Pal Murder Case: अतीक के बेटे समेत पांच आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित, पुलिस ने बनाया ये प्लान

Umesh Pal Murder Case: अतीक के बेटे समेत पांच आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित, पुलिस ने बनाया ये प्लान
X
उमेश पाल की हत्या के मामलें में अतीक के बेटे समेत पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीजीपी मुख्यालय ने ढाई-ढाई लाख रुपये के इनाम की घोषणा की।

राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने हत्याकांड के मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीजीपी मुख्यालय ने 2 लाख 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

पहले यह राशि केवल 50-50 हजार रुपये थी। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति इनकी जानकारी देगा, उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी। इन पांचों आरोपियों में इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी शामिल है। इसके साथ ही घटना को अंजाम देने वाले शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर भी इनाम रखा गया है।

हत्याकांड में शामिल क्रेटा कार के मालिक से पूछताछ

उमेश पाल हत्याकांड में नया घटनाक्रम सामने आया है कि शूटरों ने जिस वाहन का इस्तेमाल किया, वह नफीस अहमद का था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नफीस अहमद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ का करीबी है। अतीक उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। अतीक अहमद के घर के पास क्रेटा कार बरामद होने के बाद पुलिस नफीस से पूछताछ कर रही है।

उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को नफीस अहमद ने क्रेटा कार दी थी। हालांकि, नफीस ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ महीने पहले रुखसार नाम की महिला को कार बेची थी, लेकिन रुखसार कोई और नहीं बल्कि नफीस के छोटे भाई की पत्नी है।

इसके साथ ही यूपी पुलिस की एसटीएफ ने अतीक अहमद के भाई व हत्याकांड में शामिल और बरेली जेल में बंद आरोपी खालिद अजीम उर्फ अशरफ से पूछताछ के लिए जेल प्रशासन से संपर्क किया है।

Tags

Next Story